उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज

पौड़ी गढ़वाल। थलीसैंण क्षेत्र के रौली गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, यहां गांव के पास बह रहे गदेरे में डाट पुल के नीचे एक दिन की नवजात (Newborn) बच्ची मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया। और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के थलीसैंण क्षेत्र के रौली गांव के पास बह रहे गदेरे में डाट पुल के नीचे से एक दिन की नवजात बच्ची मिली है। जिसके बाद गांव में हडकंप मचा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है।
पुलिस ने बताया कि थलीसैंण के रौली गांव में ग्रामीणों ने गांव के समीप के गदेरे में पुल के नीचे किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी। जहां पहुंचने पर ग्रामीणों को पुल के नीचे एक नवजात कपड़ों में लिपटी नवजात बच्ची मिली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर कर दिया गया।
एसआई बबलू चौहान ने बताया कि नवजात शिशु को माता-पिता द्वारा असुरक्षित छोड़ दिए जाने की धारा के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द तलाश कर लिया जाएगा।
उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बदलने से भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं : सचिन पायलट
श्रीनगर : मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी
अब छोटे उद्योगों के पंजीकरण के लिए केवल आधार-पैन कार्ड आवश्यक – नितिन गडकरी
Crime News : पत्नी की गंदी वीडियो—फोटो सोशल मीडिया में कर दी अपलोड, पति गिरफ्तार
Uttarakhand : महिला ने कुल्हाड़ी के वार से पति की कर दी निर्मम हत्या, गिरफ्तार