सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
करीब एक सप्ताह पूर्व यहां बेस तिराहे के समीप मिट्टी के टीले के नीचे बरामद शव की शिनाख्त के बाद अब मामले का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस के खुलासे के अनुसार सैनार निवासी हर सिंह कनवाल की गला दबाकर हत्या की गई थी और शव छुपाने के उद्देश्य से फेंक दिया था। पुलिस ने तहकीकात के बाद आरोपी हत्यारा युवक गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि गत 05 अगस्त 2021 की दोपहर बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिट्टी के नीचे ढलान पर बरामद हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला घुटने से होना पाया गया है। मृतक की शिनाख्त हर सिंह कनवाल पुत्र मोहन सिंह कनवाल, निवासी ग्राम सैनार, अल्मोड़ा के रूप में हुई थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Uttarakhand – गजब : यहां कर्नल साहब ने दी जूता चोरी की तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
मामले में मृतक के भाई लछम सिंह पुत्र मोहन सिंह कनवाल ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी और पुलिस ने यह मामला धारा—302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा अरूण कुमार ने की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मामले का अविलंब अनावरण करने और हत्यारे की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए और इसके लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर किया। पुलिस टीम तहकीकात में जुटी और अथक प्रयासों के बाद प्रकाश में आया कि इस घटना में अल्टो कार संख्या यूके—01 टीए-2775 का प्रयुक्त हुई है।
ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कुख्यात डकैत गजनी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, 2018 से चल रहा था फरार
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गहन विवेचना एवं सर्विलांस के आधार पर 24 वर्षीय युवक विनोद लटवाल पुत्र पान सिंह लटवाल निवासी ग्राम देवली, पोस्ट लोधिया, थाना व जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है और पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपराध कबूल करते हुए बताया कि मृतक हर सिंह द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज की जा रही थी और गत 04 अगस्त 2021 की रात करीब 10 बजे होली एंजिल स्कूल सड़क मार्ग के पास उसने हर सिंह का कपड़े से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को गाड़ी की डिग्गी में डाल कर बेस तिराहे के पास फेंक दिया।
Breaking: अल्मोड़ा में इस जगह मिला शव हत्या कर फेंका गया था, आरोपी हत्यारा युवक को दबोचा
प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर मृतक हर सिंह का मोबाइल तथा हत्या में प्रयुक्त कपड़ा भी युवक के घर से बरामद कर लिया है। वहीं अल्टो कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इधर हत्या का शीघ्र खुलासा कर गिरफ्तारी करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट पुलिस टीम के उत्सावर्धन के लिए 2500 रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी, उप निरीक्षक एसओजी नीरज भाकुनी, कांस्टेबिल खुशाल राम, दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका व राजेश भट्ट शामिल रहे।
Uttarakhand Breaking : आधी रात को पुलिस चौकी पहुंच गये सीएम धामी, चौकी इंचार्ज से किया यह सवाल……
UKSSSC : 8 अगस्त को हुई सहायक अध्यापक की परीक्षा को लेकर आया अपडेट