बिग ब्रेकिंग : भवाली में वन दरोगा और होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

सीएनई रिपोर्टर भवाली में दो संदिग्ध मौतें होने से हड़कंप मच गया है। गत रात्रि यहां वन दरोगा और होटल कर्मचारी अपने कमरों में मृत…

जंगल की आग की चपेट में आए 04 श्रमिक, एक की मौत

सीएनई रिपोर्टर

भवाली में दो संदिग्ध मौतें होने से हड़कंप मच गया है। गत रात्रि यहां वन दरोगा और होटल कर्मचारी अपने कमरों में मृत पाये गये। अलग—अलग हुई इन घटनाओं के बाद दोनों ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। पुलिस हर एंगल से मामलों की जांच कर रही है।

पहली घटना भवाली के सेनिटोरियम स्थित आवास में हुई। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को वन दरोगा का शव मिला। मृतक के मल द्वार में काफी खून निकला हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत निवासी खष्टी बल्लभ जोशी (59) पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी सेनिटोरियम स्थित सरकारी आवास में रहता था, जो गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला है। मल द्वारा से काफी रक्त नीचे फर्श व बर्तनों में जमा हुआ था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कुख्यात डकैत गजनी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, 2018 से चल रहा था फरार

वन रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि खष्टी बल्लभ मंगलवार को घर जाने की बात कहकर अपने कमरे में गया। जिसके बाद वह ऑफिस नही आया। जिस पर गुरूवार को वन दरोगा सूरज व वन कर्मी वीरेंद्र बोरा को उनके आवास में गए। जहां वह पलंग पर मृत अवस्था मे दिखे। पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में वन कर्मी के मृत्यु की सूचना मिली थी। शव के पास काफी रक्त भी गिरा हुआ था। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Breaking: अल्मोड़ा में इस जगह मिला शव हत्या कर फेंका गया था, आरोपी हत्यारा युवक को दबोचा

एक अन्य घटना में भवाली के भीमताल रोड स्थित एक होटल में कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, मृतक के मुँह से झाँक निकल रहा था। कोतवाली पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना दी।

Uttarakhand – गजब : यहां कर्नल साहब ने दी जूता चोरी की तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार नगर के भीमताल रोड में स्थित एक होटल में साफ-सफाई का काम करने वाले प्रतीक जोशी पुत्र स्व जय दत्त जोशी निवासी ओखलकांडा सुबह काफी देर तक न उठने से होटल के सैफ पंकज उसे उठाने गया, लेकिन वह नहीं उठा। जिसके बाद उसने अन्य कर्मियों के साथ खिड़की खोलकर अंदर गए तो प्रतीक पलंग पर बेसुध पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।

Uttarakhand Breaking : आधी रात को पुलिस चौकी पहुंच गये सीएम धामी, चौकी इंचार्ज से किया यह सवाल……

पुलिस को फोन कर सूचित किया। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से बीड़ी, लाइटर, फोन इत्यादि सामान मिला। वहीं पास में एप्पी फिज की एक बोतल मिली। होटल संचालक हरीश चंद्र सती ने बताया कि प्रतीक को 27 जुलाई को उन्होंने काम पर रखा था। वह हंसमुख व चंचल स्वभाव का था। गुरूवार को वह मृत अवस्था मे मिला। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बिग ब्रेकिंग : भवाली में वन दरोगा और होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

UKSSSC : 8 अगस्त को हुई सहायक अध्यापक की परीक्षा को लेकर आया अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *