Uttarakhand Breaking : आधी रात को पुलिस चौकी पहुंच गये सीएम धामी, चौकी इंचार्ज से किया यह सवाल……

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक आधी रात को पुलिस चौकी निरीक्षण को पहुंच गये। मुख्यमंत्री को पुलिस चौकी में अचानक देख वहां…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक आधी रात को पुलिस चौकी निरीक्षण को पहुंच गये। मुख्यमंत्री को पुलिस चौकी में अचानक देख वहां कार्यरत सभी पुलिस कर्मी हड़बड़ा गये। इस दौरान वहां हवालात में बंद एक युवक को देख उन्होंने सवाल किया कि ”इसे यहां क्यों बंद किया है ?”।

दरअसल, बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दल—बल के साथ अचानक रात 12 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के बिंदाल पुलिस चौकी आ गये। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लगभग 15 से 20 मिनट वह वहीं रहे और चौकी इंचार्ज प्रवीन सैनी से आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand – गजब : यहां कर्नल साहब ने दी जूता चोरी की तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

गनीमत यह है कि इस दौरान कोई मामला आ जाने से चौकी इंचार्ज सहित पूरी पुलिस फोर्स वहीं मौजूद थी और कुछ ही समय पहले चौकी का रंग—रोगन भी कराया गया था। अतएव सीएम के समक्ष कोई कमी—पेशी नही दिखाई दी। सीएम ने कार्यालय व हवालात का भी निरीक्षण किया। तभी वहां बंद एक युवक को देख पूछा कि इसे यहां क्यों बंद ​किया गया है। तब पुलिस कर्मियों ने उन्हें बताया कि यह युवक स्कूटी चोरी का ओरोपी है। जिस पर सीएम फिर सफाई व्यवस्था देखने चल दिये। अलबत्ता सीएम ने यहां सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई और किसी किस्म का असंतोष जाहिर नही किया।

ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कुख्यात डकैत गजनी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, 2018 से चल रहा था फरार

Breaking: अल्मोड़ा में इस जगह मिला शव हत्या कर फेंका गया था, आरोपी हत्यारा युवक को दबोचा

बिग ब्रेकिंग : भवाली में वन दरोगा और होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

UKSSSC : 8 अगस्त को हुई सहायक अध्यापक की परीक्षा को लेकर आया अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *