Almora News : सरकार की सद्बुद्धि के लिए यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता वैभव के नेतृत्व में किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायूथ कांग्रेस ने यहां प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में गांधी पार्क में राज्य व केंद्र सरकार की सद्बुद्धि हेतु हवन—यज्ञ का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यूथ कांग्रेस ने यहां प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में गांधी पार्क में राज्य व केंद्र सरकार की सद्बुद्धि हेतु हवन—यज्ञ का आयोजन किया।
इस अवसर पर यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जिस तरह से युवा व आमजन विरोधी फैसले ले रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस सरकार को समझाना आम आदमी के बस की बात नहीं। इसलिए आज यूथ कांंग्रेस को हवन यज्ञ का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में दानवों की बुद्धि—शुद्धि के लिए भी यज्ञ का सहारा लिया जाता था इसी को मद्देनजर रखते हुए आज यज्ञ किया गया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद को गैरसैंण मण्डल में ले जाने का मुख्यमंत्री का जो फैसला है उसने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री लगातार प्राधिकरण जैसे फैसले लेकर जनता को परेशानी में डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जिस तरह पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेन्डर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार भारी इजाफा करने का काम किया है। उसे देखकर ऐसा लगता है कि इस सरकार में इंसानियत बची ही नहीं है। क्या पता इस यज्ञ के माध्यम से केन्द्र की मोदी सरकार को सद्बुध्दि आये और वह जनहित में महंगाई को कम करे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता वैभव ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह गैस सिलेण्डर के दाम में पच्चीस रूपये की वृद्धि किया जाना आम जनता के ऊपर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आई है लगातार पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेन्डर, खाने के तेल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। जनता महंगाई से त्रस्त है। बजाय दाम कम करने के भाजपा सरकार लगातार वस्तुओं के मूल्यों को बढ़ाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल के मूल्य आज तक के सबसे शीर्ष स्तर पर पहुंच चुके हैं। सोमेश्वर के निर्वाचित यूथ विधानसभा अध्यक्ष ललित फर्तयाल ने कहा कि पहले से ही आम जनता कोरोना महामारी के कारण बेहद खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही है। ऐसे में लगातार पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेन्डरों के बढ़ते दामों ने जनता की कमर ही तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि आज बेलगाम हो चुकी महंगाई से आम आदमी त्रस्त है तथा उसके सामने अपने परिवार के भरण पोषण की तक दिक्कतें आने लगी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को इस महंगाई का जवाब आने वाले विधानसभा चुनावों में देगी। यज्ञ एवं हवन कार्यक्रम में उज्जवल जोशी, कमल कोरंगा, ललित सिह फर्तयाल, मयंक बिष्ट, नितिन भण्डारी, दीपक सिंह मेहरा, रितिक राज, आशीष भारती, शुभम भारती, गोपाल मेहरा, इन्दर गोस्वामी, करन बिष्ट, हरीश कुमार, मनीष टम्टा, नवल किशोर, कवि प्रभात, रितिक सनम, निक्कू बिष्ट, पुनीत भारती, नवीन नेगी, दीपक आर्या, आनस अहमद, गौरव राठोर, पूरन रौतेला, संगम पान्डेय, सुमित कुमार सहित दर्जनों यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *