उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा कार्यकर्ताओं की मुराद होगी पूरी, जल्द बंटेंगे दायित्व

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी बनने का सपना देख रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की मुराद जल्द ही पूरी हो सकती है। भारी बहुमत से…

सरकार का पूरा जोर जीरो टालरेंस पर, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे - सीएम धामी

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी बनने का सपना देख रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की मुराद जल्द ही पूरी हो सकती है। भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अब बहुत जल्द दायित्वों को बांट सकते हैं। फिलहाल 100 से अधिक दायित्व प्रदेश में खाली चल रहे हैं।

मिलने लगे हैं शुभ संकेत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में दायित्व को बांटे जाने को लेकर संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। इस दिशा में हाल में दिया धामी का वह बयान महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि ”उन्हें किसी सिफारिश की जरूरत नहीं है, भाजपा संगठन में काम खुद बोलता है।” यानी यह साफ है कि सीएम धामी अब जल्द दायित्वों की घोषणा करेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि सीएम की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस दिशा में वार्ता लगातार चल रही है।

100 से अधिक दायित्वधारियों के पद रिक्त

अब यदि दायित्वों की बात करें तो प्रदेश सरकार के पास सौ से अधिक दायित्व फिलहाल रिक्त हैं। सरकार में भी 03 कैबिनेट मंत्री के पद भी रिक्त चल रहे हैं। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि य​ह कार्य सीएम धामी का है। दायित्वों के वितरण को लेकर उन्हीं को फैसला भी लेना है।

कांग्रेस ने कहा प्रदेश सरकार अपना खजाना भी देख ले

वहीं इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि दायित्वों को बांटने से पहले प्रदेश सरकार उत्तराखंड प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर भी गौर करे। प्रदेश के मुखिया को अपनी फौज बढ़ाने से पहले अपना खजाना भी देख लेना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता ने देखा है कि विगत चुनाव में जीत के बाद से भाजपा ने 03 मुख्यमंत्री बदल दिए। इन मुख्य​मंत्रियों ने सत्ता सम्भालने के बाद ही पूर्ववर्ती सीएम के फैसले भी बदल दिए। अब यह भाजपा सरकार को सोचना है कि अब क्या उत्तराखंड के आर्थिक हालात दायित्वधारियों को बोझ ढोने के लिए उपयुक्त हैं।

प्रदेश कार्यसमिति में दिए महत्वपूर्ण संकेत

ज्ञात रहे कि गत 08 जून को हल्द्वानी में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सभी कैबिनेट मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जल्द ही सौगात देने के संकेत दिए थे।

जो काम करने वाले होते हैं, उनका काम बोलता है

धामी ने कहा कि, ”उनके ​सामने कई मागदर्शक हैं जिनका उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहता है। भाजपा के हर कार्यकर्ता को अब संगठन या सरकार में किसी न किसी रूप में जिम्मेदारी दी जाएगी। जिसको लेकर सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। जिसकी किस्मत में जो होता है वह उसे मिलकर रहता है।” धामी ने कहा कि ”​जो काम करने वाले होते हैं, उनका काम बोलता है। उन्हें प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता नहीं है।” इस महत्वपूर्ण बैठक में धामी जल्द ही पदाधिकारियों को सरकार और संगठन में अहम जिम्मेदारी देने की बात साफ तौर पर कह चुके हैं। जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में धामी सरकार में दायित्वों का बंटवारा होगा।

स्वास्थ्य विभाग होगा Transfer act के दायरे से बाहर, पुरानी एंबुलेंस बनेंगी शव वाहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *