नैनीताल : बाइक पर फर्राटा मार रहे थे तीन नाबालिग, अभिभावक पर मुकदमा
34 हजार 500 रुपये का चालान, बाइक सीज

नाबालिगों के वाहन चलाने पर SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा सख्त
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/हल्द्वानी। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने के मामलों को गंभीरता से लिया है। आज घोड़ा स्टैंड बारपथ्थर मल्लीताल के पास से बाइक पर सवार 3 बच्चे मल्लीताल जाते मिले। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर बच्चों के अभिभावक पर 34,500 का चालान कर दिया। पूछताछ में यह तीनों बच्चे हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र निकले।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद पंत ने कार्रवाई की।
हाईस्कूल के छात्र हैं तीनों नाबालिग
मय पुलिस टीम चैकिंग के दौरान घोड़ा स्टैंड बारपथ्थर मल्लीताल के पास चैकिंग के दौरान 03 बच्चे एक मोटरसाइकिल संख्या UK04E9957 पर सवार होकर मल्लीताल की ओर जा रहे थे। वाहन चालक की उम्र 15 वर्ष बताई गई और बताया कि वे हाईस्कूल का के छात्र हैं। उक्त वाहन को सीज कर 34,500 का चालान न्यायालय किया गया।
बालक के पिता द्वारा नाबालिग को वाहन चलाने देने पर एमवी एक्ट की धारा 199 ए के तहत अपराध है। उक्त संबंध में वाहन स्वामी के विरुद्ध मल्लीताल थाने में धारा 199ए के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
SSP नैनीताल की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील करी कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह एक दंडनीय अपराध है और इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिससे न केवल बच्चों की जान को खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों की जान भी प्रभावित हो सकती है।