Almora News: ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध

—ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव—विधायक महरा ने की ​विद्यालय को 05 लाख देने की घोषणासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत ज्ञानोदय उच्चतर…

—ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव
—विधायक महरा ने की ​विद्यालय को 05 लाख देने की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। मुख्य अतिथि जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा ने कहा कि ग्रामीण इलाके में यह विद्यालय शैक्षिक उन्नयन में बेहतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने बच्चों व विद्यालय के विकास में अभिभावकों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया। विधायक ने इस मौके पर विद्यालय के कक्षा कक्षों की मरम्मत, प्लास्टर व रंगरोगन के लिए 05 लाख रुपये तक की धनराशि विधायक निधि से देने की घोषणा की और विद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया।

मुख्य अतिथि एवं विधायक मोहन सिंह महरा ने कहा कि ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में दो दशक से अहम्म योगदान दे रहा है और विद्यालय प्रबंधन की लगन व मेहनत से विद्यालय ने अच्छी प्रगति की है। उन्होंने बच्चों के विकास में अभिभावकों की भूमिका को अहम बताया और कहा कि बच्चे ही भविष्य हैं। इन्हें बेहतर परवरिश, अच्छी शिक्षा, ठोस अनुशासन देना बेहद जरूरी है। अभिभावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों व विद्यालय के विकास में विशेष ध्यान दें। इस मौके पर विधायक ने विद्यालय की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय भवन के प्लास्टर, रंगरोगन व मरम्मत कार्य के लिए विधायक निधि से 05 लाख रुपये तक की धनराशि देने की घोषणा की और कहा कि भविष्य में हरसंभव सहयोग विद्यालय को देंगे। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत दसौला बडियार की प्रधान चंपा देवी पत्नी सुरेंद्र प्रसाद ने विद्यालय विकास के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।

विशिष्ट ​अतिथि शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक भनोली पियूष गुप्ता, मंगेश त्रिपाठी व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंगेठी की वार्डन प्रतिभा ने विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की और बच्चों की प्रस्तुति को सराहा। इससे पहले विद्यालय के एमडी जवाहर सिंह बिष्ट, प्रबंधक शांति बिष्ट व प्रधानाचार्य प्रकाश नाथ गोस्वामी ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत सत्कार किया और विद्यालय की उपलब्धियों व बच्चों की बेहतरी के प्रयासों की जानकारी दी।

वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बाधा। जिसके तहत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत, स्वागत भाषण, विभिन्न शिक्षाप्रद नाटक, हास्य नाटक, ड्रामा, विभिन्न कुमाउंनी व हिंदी गीतों के साथ आकर्षक वेशभूषा में सजकर बच्चों ने सुंदर नृत्य, डांडिया नृत्य प्रस्तुत किए। अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार बांटे गए और अतिथियों को भी स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इस मौके पर दसवीं कक्षा के चयनित बच्चों को कमला नेहरू पुरस्कार की एक—एक हजार रुपये की धनराशि का भी वितरण हुआ।

अंत में विद्यालय के एमडी जवाहर सिंह बिष्ट ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य प्रकाश नाथ गोस्वामी, शिक्षकों चंद्रमणि पांडेय, ईश्वरी राम टम्टा, खड़क सिंह बिष्ट, ममता मेहता, रेखा बिष्ट, कविता, रेखा नयाल, भाष्कर तिवारी, दिव्या त्रिपाठी, मधु बिष्ट, भरत कुमार, अमर आर्य, निशा चौहान, कृष्ण चंद्र पांडे व खष्टी देवी ने सहयोग दिया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य जगत नाथ गोस्वामी ने किया जबकि संचालन रेखा नयाल, जवाहर सिंह बिष्ट व हिमानी पांडे ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान खीमानंद पालीवाल, इंद्रदेव पालीवाल व दीवान सिंह बिष्ट, नारायण सिंह बिष्ट, शंकर सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, अजय बिष्ट, प्रहलाद सिंह बिष्ट, पदम सिंह बिष्ट समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *