Almora : बगैर जांच—पड़ताल किराए पर नहीं दें दुकान—मकान : सुशील साह

⏩ कहा बड़ी संख्या में पहाड़ों का रूख कर रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने समस्त व्यापारियों व आम…

कहा बड़ी संख्या में पहाड़ों का रूख कर रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने समस्त व्यापारियों व आम नागरिकों से बगैर सत्यापन किसी बाहरी संदिग्ध व्यक्ति को अपनी दुकान या मकान किराये पर नहीं देने का आग्रह किया है। साथ ही तय किया है कि इस मसले पर जल्द ही जिलाधिकारी व पालिकाध्यक्ष से मुलाकात की जायेगी।

नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह ने यहां जारी बयान में कहा कि वह नगर की सभ्रांत जनता व व्यापारी वर्ग से निवेदन करता है कि ज्यादा पैसों की लालच में बाहरी व्यक्तियों को बिना सत्यापन के किराए में मकान या दुकान नहीं दें। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि इन दिनों भारी संख्या में बांग्लादेशी और रोहिंग्या पहाड़ों की तरफ देखे गए हैं, इसलिए नगर में चल रहे सत्यापन अभियान में प्रशासन को मदद करें।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के सभी बुद्धिजीवियों से नगर व्यापार मंडल निवेदन करता है कि नगर को सुरक्षित रखने के लिए हम सबको आगे आना होगा। प्रशासन से निवेदन है कि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्रवाई गहराई से की जाए। सुशील साह ने कहा कि कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा नगर के वरिष्ठ व्यक्तियों को भी परेशान करने जैसी बात सामने आई है। कहा जल्द ही इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, जो बाजार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस विषय में जल्दी ही जिलाधिकारी और नगर पालिका से बातचीत की जाएगी कि किसी को भी बिना जानकारी के कोई भी लाइसेंस बिना पूर्ण सत्यापन के नहीं दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *