भीषण आपदा, मुश्किल हालात : अल्मोड़ा पुलिस ने निभाई सजग प्रहरी की भूमिका

बंद मार्गों को खुलवाया, फंसे मुसाफिरों का किया रेस्क्यू सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत/सामेश्वर अतिवृष्टि से आई आपदा के दौरान के सजग प्रहरी की भूमिका अल्मोड़ा पुलिस…

  • बंद मार्गों को खुलवाया, फंसे मुसाफिरों का किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत/सामेश्वर

अतिवृष्टि से आई आपदा के दौरान के सजग प्रहरी की भूमिका अल्मोड़ा पुलिस ने निभाई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल बाधित हुए मार्गों को खुलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि सैकड़ों मुसाफिरों का भी सुरक्षित रेस्क्यू किया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सल्ट क्षेत्रांतर्गत मानेला-जैनल रोड़ पर कैनाबाग क्षेत्र में आपदा के कारण भूस्खलन से हाईवे पर मलवा व पेड़ आ जाने के कारण रोड़ अवरूद्ध हो गया था, जिससे दोनों ओर यात्री फंस गये। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुंची और आपदा उपकरणों की सहायता से रोड क्लीयर कराकर यातायात सुचारू किया गया।

उधर छड़ा नैनीताल में आई आपदा में एसएसपी अल्मोड़ा के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद को मय एनडीआरएफ की टीम तथा रानीखेत कोतवाली से एसएसआई जसविंदर सिंह को रेस्क्यू हेतु छड़ा रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा गत दिवस बुधवार को छड़ा में फंसे 50 से अधिक यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

वहीं थाना सोमेश्वर क्षेत्र अंतर्गत सोमेश्वर—रानीखेत रोड में ग्राम रेत के पास पहाड़ से मलबा आ जाने के कारण देर शाम मार्ग अवरुद्ध हो गया था। आपदा कंट्रोल रूम से जेसीबी मंगा कर काफी मशक्कत के बाद मार्ग को यातायात के लिए खुलवा दिया गया। आपदा के दौरान राहत की रोशनी बनकर उभरी अल्मोड़ा पुलिस से मिली त्वरित सहायता पर तमाम लोगों ने एसएसपी पंकज भट्ट व सीओ रानीखेत तपेश कुमार चंद का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *