हल्द्वानी। टीम थाल सेवा ने आज शहर से लगते ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग करने का अभियान शुरू कर दिया है। लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन (रजि) के सेवा प्रभारी रक्षित वर्मा, दयाल पाण्डेय और महेंद्र जड़ौत आदि ने इस अभियान में शिरकत कर शहर सेवा के संकल्प को दोहराया। रक्षित वर्मा ने बताया कि टीम थालसेवा नगर निगम के बाहर के इलाके में फॉगिंग करेगी, ताकि इन इलाकों में डेंगू, मलेरिया आदि के मच्छरों से बचाव हो सके ।
शिमला न्यूज : शक्तिपीठ काली माता मंदिर कालीबाड़ी में आस्था के साथ शूरु हुए माता के नवरात्र, लेकिन…