सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक बैंक पर शिक्षकों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से की है। बैंक कर्मियों के व्यवहार में सुधार नहीं होने पर बैंक से लेन-देन बंद करने की चेतावनी दी है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह पिलख्चाल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा की कार्यप्रणाली से शिक्षक परेशान हैं। बैंक कर्मियों का खाता धारकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। शिक्षकों को विद्यालयों की पासबुक एवं चेक बुक अभी तक नहीं दिए गए हैं। जबकि 31 मार्च तक विद्यालय सुरक्षा की धनराशि दो हजार और पुस्तकालय मद की धनराशि पांच हजार रुपये व्यय होने हैं। कपकोट विकास खंड में पीएनबी की शाखा नहीं है। जिसके कारण शिक्षकों को 80 से 90 किमी दूर मुख्यालय आना पड़ रहा है। बैंक भुगतान नहीं कर रहा है। जिसके कारण शिक्षकों को वापस लौटना पड़ रहा है। जिसमें शिक्षकों का अतिरिक्त धन व्यय हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बैंक कर्मी अपने व्यवहार व वर्ताव में सुधार नहीं लाते हैं तो बैंक से लेनदेन बंद कर दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बैंक और विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड की होगी। इस मौके पर महामंत्री इंद्र पाल सिंह धपोला आदि मौजूद थे।