Bageshwar News: डीजल—पेट्रोल की कालाबाजारी पर कार्रवाई की चेतावनी

—एडीएम ने जांचा पेट्रोल पंपों में तेल की स्थितिसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरडीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। एडीएम सीएस इमलाल ने…

—एडीएम ने जांचा पेट्रोल पंपों में तेल की स्थिति
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
डीजल-पेट्रोल की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। एडीएम सीएस इमलाल ने कालाबाजारी और किल्लत की जांच कराई। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंपों में 39696 लीटर डीजल तथा 38934 लीटर पेट्रोल पाया गया। पंपों में लगभग 65 हजार लीटर पेट्रोल व डीजल शाम तक आएगा। प्रशासन ने चेताया है कि यदि पेट्रोल—डीजल की कालाबाजारी हुई, तो सख्त कार्रवाई होगी।

एडीएम ने बताया कि जिले में 11 पंप हैं। जय अंबे आयल्य में 9 हजार लीटर डीजल व 8453 लीटर पेट्रोल, अशोका फिलिंग स्टेशन 16 सौ डीजल व 9 सौ पेट्रोल, कोहली में 4296 डीजल व 6184 पेट्रोल, बालाजी फ्यूल्स फल्टनियां में 650 डीजल व 2700 पेट्रोल, बागनाथ फ्यूल्स बिलौना में 489 डीजल व 483 पेट्रोल, बजरंग फ्यूल्स आरे में 1255 डीजल व 3766 पेट्रोल, बजरंग आयल्स बैजनाथ में 7017 डीजल व 2434 पेट्रोल, परिहार फिलिंग स्टेशन द्यागण में 2324 डीजल व 1597 पेट्रोल, धौलीनाग फिलिंग स्टेशन मुस्योली में 2055 डीजल व 8717 पेट्रोल, श्री ईष्ट देव फिलिंग स्टेशन द्वारसों में 2010 डीजल व 28 सौ पेट्रोल, मां भगवती फिलिंग स्टेशन जाजर ऐठान में नौ हजार लीटर डीजल व नौ सौ लीटर पेट्रोल पाया गया। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है। पेट्रोल पंपों को निर्देश दिए है कि कालाबाजारी कतई न करें। ऐसा होने पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *