ReligionUttar Pradesh
अयोध्या न्यूज : राम मंदिर की बुनियाद के लिए खुदाई का कार्य शुरू, जानिए ऐसे खड़ा होगा पहला पिलर

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। राम जन्मभूमि मंदिर की टेस्ट पाइलिंग का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत पहले राम जन्मभूमि मंदिर के लिए एक पिलर का निर्माण हो गया है। 24 घंटे में यह पिलर तैयार हो जाएगा। पहले एक पिलर का निर्माण कर उसकी गुणवत्ता और बाहर भार क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण में1 माह का समय । परीक्षण के बाद 15 अक्टूबर से शुरू होगा 1199 अन्य पिलर्स का निर्माण। राम मंदिर की बुनियाद खुदाई से पहले मशीनों की पूजा की गई।
दूसरी ओर राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से दिल्ली में शुरू होने वाली है। एलएनटी के एक्सपर्ट, आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट व बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की के एक्सपर्ट इस बैठक में हिस्सा लेंगे। नृपेंद्र मिश्र बैठक की करेंगे अध्यक्षता। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बैठक में शामिल नहीं होंगे।