हल्दूचौड़ : यहां घर में लटका मिला मकान मालिक का शव
सीएनई रिपोर्टर
लालकुआं/हल्दूचौड़। हल्दूचौड़ के नारायण पुरम कॉलोनी में आज गुरुवार को एक घर के मालिक का शव लटका मिला है। सूचना पर हल्दूचौड़ चौकी और लालकुआं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के नारायण पुरम कॉलोनी में एक व्यक्ति फंदे से लटका पाया गया। मृतक 45 वर्षीय भुवन भट्ट है, बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिनों से पड़ोसियों को भुवन भट्ट दिखाई नहीं दे रहा था आज (गुरुवार) जब कुछ पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोल कर देखा तो मृतक फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है मृतक के शरीर को देखकर लगता है कि बॉडी 2 दिन से यहां बंद है जिसके कारण शरीर से अत्यधिक बदबू आ रही है।
आपको बता दें कि मृतक की पत्नी उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है और उधम सिंह नगर में पोस्टिंग है फिलहाल पत्नी को सूचना दे दी गई है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈