NainitalUttarakhandWeather
हल्द्वानी न्यूज : आधी हल्द्वानी में जोरदार बारिश, बादलों के गड़गड़ाहट के साथ कुछ जगह ओलावृष्टि
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में कहीं बारिश और कहीं ओलावृष्टि जारी है। आज दोपहरबाद तकरीबन एक बजे काठगोदाम और तिकोनिया के बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसके कुछ देर बाद सिंधी चौराहे की तरफ ओलावृष्टि शुरू हुई। उसके बाद देवलचौड़ इलाके में भी बारिश शुरू हो गई। लेकिन मोटाहल्दू से आगे अभी बारिश शुरू नहीं हुई है।