हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने केन्द्र प्रभारी आईवीआरआई मुक्तेश्वर को निर्देश दिये हैं कि आईवीआरआई में कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों के कोविड-19 के नमूनों का परीक्षण किया जायेगा। इस हेतु प्राचार्य सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी के समन्वय करते हुए उनके द्वारा पूर्व में टेस्टिंग किट व अन्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु चयनित,चिन्हिकृत संस्था, वेण्डरों से आवश्यकतानुसार वांछित चिकित्सकीय उपकरण,टैस्टिंग किट व सामग्री उन्हीं दरों पर क्रय करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा क्रय की गई सामग्री के बिल बाउचर भुगतान हेतु सत्यापन उपरान्त जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें। बंसल ने यह भी निर्देश दिये कि टैंस्टिंग किट व अन्य सामग्री शीघ्र खरीदे जाएं ताकि शीघ्र कोविड 19 के नमूनों की जांच प्रारम्भ हो सके।
ब्रेकिंग न्यूज : अब आईवीआरआई मुक्तेश्वर में भी होगी कोरोना सैंपलों की जांच
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने केन्द्र प्रभारी आईवीआरआई मुक्तेश्वर को निर्देश दिये हैं कि आईवीआरआई में कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों के कोविड-19 के नमूनों का…