अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे : खुल गया बाधित मार्ग, निरीक्षण को पहुंचे SDM

📌 आपदा संभावित हर इलाके में लगेंगे चेतावनी बोर्ड
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना
बारिश के बाद पहाड़ से आए भारी मलबे से करतियागाड़ में बाधित हुआ अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे (Almora-Haldwani Highway) अब वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यहां यातायात यहां सुचारू हो गया है। आज एसडीएम (SDM) व एनएच की संयुक्त टीम ने इलाके का निरीक्षक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी (SDM) ने बताया कि जब भी मौसम विभाग का अलर्ट आयेगा तो मार्ग को पुन: बंद कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगवाने के आदेश भी दिए।
उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा (SDM koshyakutoli) व एनएच की संयुक्त टीम द्वारा करतियागाड़ क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ज्ञात रहे कि यहां मार्ग 18 घंटे से भी अधिक समय तक बोल्डर गिरने से बाधित रहा था। जिस कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एसडीएम परितोष वर्मा ने एनएच के अवर सहायक अभियंता विनोद कुमार एवं निर्माण कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता को मार्ग को अतिशीघ्र खोलने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए अग्रिम निर्णय लिया जायेगा। यदि जरूरत पड़ी तो कल भी मार्ग को डायवर्ट किया जा सकता है।
एसडीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में यदि कहीं मलबा आता है तो मार्ग को तुरंत खोला जाना भी जरूरी है। अधिकारियों से कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जेसीबी को तैयार रखा जाये। जिससे संकट के दौरान त्वरित कार्रवाई हो सके।
उन्होंने कहा कि गत 13 जुलाई को मलबा आया था। रात को ट्रेफिक रोका था, आज सुबह 05 बजे से शुरू हो गया है। भारी बारिश का जब भी अलर्ट आयेगा तब रात के समय रोड को बंद कर दिया जायेगा। मामले को लेकर डीएम को भी अवगत करा दिया गया है। आज रात फिलहाल सड़क खुली रहेगी। एनएच के अधिकारी लगातार कार्य में जुटे हैं। जहां भी पहाड़ दरक रहे हैं, वहां चेतावनी का बोर्ड लगाने के निर्देश एनएच अधिकारियों को दिए गए हैं।
निरीक्षण में एसडीएम परितोष वर्मा के साथ राजस्व उप निरीक्षक गौरव रावत, एनएच के वर्क ऐजंट कांडपाल, खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, क्वारब चौकी प्रभारी बीके आर्या, कांस्टेबल आनंद राणा, पुलिस वॉलिंटियर अंकित सुयाल आदि मौजूद थे।
देहरादून : मुख्यमंत्री धामी ने किया रजिस्ट्रार ऑफिस का औचक निरीक्षण