Nainital
हल्द्वानी : विज्डम स्कूल में बच्चों को बताया अनुप्रयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग कैसे करें

हल्द्वानी | रामपुर रोड स्थित विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को ‘अनुप्रयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अंतरसदनीय के बच्चों के बीच करवाई गई। प्रतियोगिता के दौरान प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने बच्चों को पुरानी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाने के विषय में मार्गदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता बोरा (महाराणा प्रताप सदन), द्वितीय स्थान सिया बेस्ट (इंद्रमणि बडोनी सदन), तथा तृतीय स्थान दीपिका (रानी लक्ष्मीबाई सदन) ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का संचालन पूनम मठयाल और डिंपल कोठारी ने किया।