AlmoraUttarakhand
Almora : सरकार का कोचिंग संस्थानों को बंद करने का फैसला अविवेकपूर्ण : सती
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड सरकार में रहे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि सरकार का कोचिंग संस्थानों को बन्द करना विधार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए अविवेकपूर्ण निर्णय है। बच्चे अपनी भविष्य की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास जौइन करते हैं। सरकार ने कोविड के बहाने उन्हें बन्द करने का निर्णय लिया है। जबकि सभी बार सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट जिम आदि में 50 प्रतिशत प्रवेश की अनुमति दी है। सती ने कहा कि कोचिंग संस्थानों में भी 50 प्रतिशत प्रवेश की अनुमति सरकार को देनी चाहिए ताकि बच्चे अपनी भविष्य की तैयारी कर सकें।