विडम्बना : अल्मोड़ा बाजार में उमड़ पड़ी बेहताशा भीड़, फल—सब्जी, राशन की दुकानों में टूट पड़े लोग, Covid Curfew से पहले घरों में राशन—सब्जी का stock जमा करने की मची होड़
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश में 11 से 18 मई तक के लिए लागू किये गये सख्त कोविड कर्फ्यू से एक रोज पहले ही आज सोमवार को अल्मोड़ा बाजार में खरीददारी करने वालों की बेहताशा भीड़ उमड़ पड़ी।
हालत यह थी कि फल—सब्जी की तमाम दुकानों में खरीददारों की लाइन लग गई और दो घंटे के अंदर शहर की बहुत सी दुकानों से फल, सब्जी, दूध, अंडे, ब्रेड व दैनिक उपयोग की वस्तुएं खत्म हो गई।

आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते अब सरकार सख्त कदम उठा रही है। कोरोना की चेन रोकने के लिए आज बाजार दोपहर एक बजे तक ही खुलने के निर्देश हैं। वहीं कल 11 मई से 18 मई तक बाजार सिर्फ सुबह 7 से 10 बजे तक ही खुलनी हैं।
Almora Breaking : निर्दयी कोरोना ने आज फिर ले ली छह जानें, एक नगर क्षेत्र की महिला भी शामिल
इस आदेश का असर यह हुआ कि आज तमाम लोगों की बाजार में जरूरी खरीददारी करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह था कि लोग अपने—अपने घरों में हफ्तों की सब्जी—राशन जमा करने की जुगत में लग गये हैं।
अलबत्ता सरकार के सामने अब यह बड़ी चुनौती है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जारी आदेशों के बीच आम जनता की बेचैनी, घबराहट और हड़बड़ाहट को कैसे काबू में किया जाये ?
Haldwani : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर, चालक की मौत
उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु