देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी ख़बर आ रही है। यहां एक अस्पताल में एक साथ 80 चिकित्सक कोरोना से संक्रमित हो गये हैं, वहीं एक डॉक्टर की कोरोना से मौत भी हो गई है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार सरोज अस्पताल दिल्ली के सरोज अस्पताल में एक साथ इतने डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद अब सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए चिकित्सकों में से 12 अस्पताल में भर्ती हैं वहीं बाकी सभी को होम क्वारनटीन किया गया है। वहीं सबसे दु:खद यह है कि कोरोना के कारण अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत की मौत हो गई है।
Almora Breaking : निर्दयी कोरोना ने आज फिर ले ली छह जानें, एक नगर क्षेत्र की महिला भी शामिल
ज्ञात रहे कि राजधानी में लगातार नए मामलों और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। यही कारण है कि पिछले करीब तीन हफ्ते से दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है और एक हफ्ते के लिए और भी बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में बीते दिन भी 13 हजार से अधिक नए केस आए, जबकि 273 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस वक्त 86 हज़ार के करीब एक्टिव केस हैं।
Haldwani : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर, चालक की मौत
दिल्ली के अस्पताल में हुए इस कोरोना विस्फोट से यह साफ हो चुका है कि सारी सावधानियां बरतने, लगातार पीपीई किट पहनने के बावजूद जब डॉक्टर तक संक्रमण से नही बच पा रहे तो जो लोग कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन नही कर रहे उनका जीवन कितने खतरे में है।
उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु