कविता बोरा और निकीता नयाल ने उत्तराखंडी संस्कृति प्रदर्शन पर जीता गोल्ड मेडल
- ऑल इंडिया गर्ल्स एनसीसी ट्रेकिंग कैंप
- उत्तराखंड की संस्कृति का शानदार प्रदर्शन
- बढ़ाया अल्मोड़ा और प्रदेश का गौरव
अल्मोड़ा। राजस्थान के अजमेर में हुए नेशनल ट्रेकिंग कैंप में अल्मोड़ा की दो छात्राओं ने उत्तराखंडी संस्कृति के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत स्वर्ण पदक हासिल कर अल्मोड़ा व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया गर्ल्स एनसीसी ट्रेकिंग कैंप अजमेर, राजस्थान में अलग—अलग राज्यों के गर्ल्स कैडेट द्वारा अपनी संस्कृति को प्रदर्शित किया गया था। जिसमें उत्तराखंड की दो होनहार कैडेटों ने गोल्ड मेडल जीता। जिनमें अल्मोड़ा नगर क्षेत्र की कविता बोरा और सोमेश्वर की निकीता नयाल शामिल हैं।
कविता बोरा अल्मोड़ा 77 यूके बटालियन, सीनियर विंग की कैडेट हैं तथा एसएसजे परिसर में छठे सेमिस्टर की छात्रा हैं। वह यहां सरकार की आली, खोल्टा की निवासी हैं। वहीं दूसरी बालिका निकीता नयाल ग्राम फल्टा, सोमेश्वर की रहने वाली हैं।
इधर 77 यूके बीएन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल बोस, लेफ्टिनेंट कर्नल भानू सत्याल, बटालियन पीआई स्टाप 5 एम हरीश गिरी, सूबेदार दीपक सिंह, किशन सिंह चौहान, सोबन सिंह, बलवंत सिंह, अनिल सिंह, रमेश सिंह चौहान सहित समस्त बटालियन परिवार ने इन दो कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।