Almora News: मुक्तिदत्ता की कुर्क भूमि की नीलामी स्थगित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बहुद्देश्यीय वित्त निगम की बकायेदार बनी महिला जन जागृति समिति स्नो व्यू स्टेट कसारदेवी, अल्मोड़ा कुर्क भूमि की नीलामी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इस बीच चुनावी व्यवस्थता के कारण नीलामी स्थगित की गई है और अब इसके लिए बाद में पृथक तिथि घोषित की जाएगी। पहले नीलामी के लिए 21 फरवरी 2022 की तिथि निर्धारित की गई थी।
मालूम हो कि बहुद्देश्यीय वित्त निगम की 96.45 लाख रुपये की बकायेदार है। जिसकी अदायगी नहीं करने पर भूमि की कुर्की के आदेश हुए और पूर्व में मुक्तिदत्ता की ग्राम बिनसर में स्थित 17 नाली 15 मुट्ठी (0.358 हेक्टेअर) जमीन तथा ग्राम में 04 मुट्ठी (0.005 हेक्टेयर) जमीन कुर्क की गई थी। जिसकी नीलामी की जानी है। इसकी असिस्टेंट कलेक्टर प्रथम श्रेणी अल्मोड़ा गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि नीलामी के लिए 21 फरवरी, 2022 की तिथि तय की गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की व्यवस्थता के कारण अग्रिम आदेशों तक यह नीलामी स्थगित कर दी गई है। नीलामी की अगली तिथि पृथक से तय की जाएगी।