HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर की मीनू जोशी ने दूसरी बार पास की यूजीसी नेट परीक्षा

बागेश्वर की मीनू जोशी ने दूसरी बार पास की यूजीसी नेट परीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग की शोधार्थी मीनू जोशी ने यूजीसी नेट की परीक्षा दूसरी बार उत्तीर्ण की है। वह नगर के चौरासी की निवासी है। उनकी सफलता पर लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

मीनू जोशी वाणिज्य विभाग संकाय के विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी के निर्देशन पर शोक कार्य कर रही हैं। बचपन से मेधावी मीनू वर्तमान में डीएसबी कैंपस नैनीताल से पीएचडी कर रहीं हैं। उसके पिता पूरन जोशी पूर्व सैनिक और माता विमला जोशी गृहिणी हैं।

उन्होंने हाईस्कूल वर्ष 2012 और इंटर वर्ष 2014 में केंद्रीय विद्यालय पोर्ट विलियम कोलकाता से पास किया। इसके बाद बीकाम वर्ष 2017, बीएड वर्ष 2020, एमकाम वर्ष 2021 बागेश्वर महाविद्यालय से किया। उन्होंने बताया कि उनकी माता-पिता, भाई बहन के अलावा प्राध्यापकों ने उन्हें मुकाम तक पहुंचाया है।

अल्मोड़ा की जागृति पंत ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments