आज चार जिलों में भारी बारिश, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन जगह बंद

Uttarakhand Weather Update | उत्तराखंड में मौसम पल-पल अपना रंग बदल रहा है, ऐसे में 8 जुलाई तक मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आया है। 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, चम्पावत जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार के साथ बारिश होने के आसार है।
वहीं 6 जुलाई को टिहरी, बागेश्वर, चम्पावत जबकि 7 और 8 जुलाई को देहरादून, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य पर्वतीय जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। आगे पढ़ें…
चमोली पुलिस का ताजा अपडेट – बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन जगह बंद
➡️ चमोली पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
➡️ श्री बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ (चौकी मारवाडी) क्षेत्रांतर्गत विष्णुप्रयाग के पास हाथी पहाड़ से लगातार मलबा आने के कारण यात्रा मार्ग अवरूद्ध हो गया है।
➡️ Badrinath National Highway पर बाजपुर चाड़ा (थाना चमोली) के पास पहाड़ी से मलबा/पत्थर गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।