हल्द्वानी न्यूज : सरकार तुरंत वापस ले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों का प्रतिमाह एक दिन का वेतन काब्ने का आदेश सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए। उनका कहना है कि वैसे भी कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक कठिनाई के इस दौर में सरकार का वेतन काटने का निर्णय अमानवीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह इस मामले में स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करती है और विषय पर कर्मचारी संगठनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस निर्णय को लेते समय सफाई कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि संकट के इस काल में किसी भी कर्मचारी की सेवाएं समाप्त न की जाएं। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री प्रवासियों को प्रदेश में ही रोजगार देने की बात कर रहे हैं दूसरी और राज्य में रह रहे लोगों को ही रोजगार देने में प्रतिबद्ध नहीं दिखाई पड़ रहे।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें! Click Now