बड़ी ख़बर : 18 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिलेगी 05—05 लाख की आर्थिक सहायता, सीएम तीरथ सिंह रावत का सबसे बड़ा फैसला

सीएनई रिपोर्टर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 18 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को 05—05 लाख रूपये की आर्थिक…

मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के 90 पद रिक्त, ऐसे कैसे सुधरेगी व्यवस्था

सीएनई रिपोर्टर

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 18 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को 05—05 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इनमें से कुछ पत्रकार ऐसे भी हैं, जिनकी मौत कोरोना महामारी से हुई थी।

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने यह निर्णय Journalists Welfare Fund के अन्तर्गत आपदाग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु गठित समिति की संस्तुति पर लिया है। ज्ञात रहे कि सीएम इस समिति के अध्यक्ष हैं। पत्रकार कल्याण कोष के गठन के उपरांत यह एक मुश्त सबसे बड़ी सहायता राशि 90 लाख रुपए है।

रावत ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति सदैव सजग रही है। राज्य सरकार कोविड काल मे दिवंगत हुए पत्रकारगणों के परिजनों के साथ खड़ी है। Journalists Welfare Fund से 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को पांच- पांच लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Director General Information को निर्देश दिए गए हैं कि जिन मामलों में आवेदन प्राप्त नहीं है या अभिलेख पूर्ण नही हैं, उनको भी आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जायें।

Director General Information Ranbir Singh Chauhan ने बताया कि पत्रकार कल्याण कोष हेतु गठित समिति की बैठक विगत 01 जून 2021 को आहूत की गई थी, जिस पर आज मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। डीजी ने बताया कि समिति के समक्ष राज्यभर से 18 प्रस्ताव आये थे, जिन्हें आर्थिक सहायता दिये जाने की संस्तुति समिति द्वारा की गई है। समिति के सम्मुख 08 प्रस्ताव ऐसे भी आये थे, जिनके Record पूर्ण नही पाये गये।

इसके लिए सभी District Information Officers को निर्देश दिये गये कि अपूर्ण आवेदन पत्रों को पूर्ण करते हुए 15 दिनों में मुख्यालय को प्रेषित करें, ताकि अगली बैठक में आर्थिक सहायता दिये जाने पर विचार किया जा सके।

महानिदेशक सूचना ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर पत्रकारों के हित में welfare schemes संचालित की जा रही है। इस बैठक में गैर सरकारी सदस्यगण भी उपस्थित थे, जिनकी सहमति से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बैठक में गैर सरकारी सदस्य के रूप में पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि बीना उपाध्याय, योगेश भट्ट, त्रिलोक चन्द्र भट्ट उपस्थित थे, जबकि रमेश पहाड़ी वर्चुअल, दूरभाष के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला, उप निदेशक नितिन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

बड़ी ख़बर : 18 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिलेगी 05-05 लाख की आर्थिक सहायता, सीएम तीरथ सिंह रावत का सबसे बड़ा फैसला

उत्तराखंड ब्रेकिंग : प्रदेश में थम रही कोरोना की रफ्तार, 3354 मरीजों ने जीती जंग, 589 नए केस

Big Breaking News : TET certificate का validity period हुआ अब Lifetime, शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जायेंगे candidate

Uttarakhand Breaking News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान

फिर से बवाल, बाबा रे बाबा ! पढ़िये, हरिद्वार के covid hospitals पर क्यों भड़का IMA, सीएम व मुख्य सचिव से करेंगे यह शिकायत….

घर में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार का धंधा, मुख्य संचालिका, 03 कॉल गर्ल्स सहित 08 गिरफ्तार, पुलिस टीम की शानदार प्लानिंग आई काम, पढ़िये पूरी ख़बर….

Uttarakhand Breaking : दून मेडिकल कालेज में ICMR COVID-19 Portal के covid data में हेरफेर, Fake corona report की गई तैयार

उत्तराखंड : सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल

बड़ी ख़बर : 08 जून के बाद मिल सकती है कोविड कर्फ्यू में ढील, चरणबद्ध खोली जायेगी बाजार, पर यह होगी शर्त…पढ़िये पूरी ख़बर

हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *