BageshwarUttarakhand

Bageshwar: डीएम अनुराधा का जनता दरबार, कुल 33 शिकायतें दर्ज


— अफसरों को चेतावनी, समस्या समाधान नहीं हुआ तो कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुआ। 28 शिकायतें आफलाइन ओर पांच शिकायतें आनलाइन दर्ज हुई। डीएम ने अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कार्रवाई के संकेत दिए।

सोमवार को कलक्ट्रेट पर आयोजित दरबार में डीएम ने कहा कि शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। अधिकारी शिथिलता नहीं बरतें। लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई होगी। जनता दरबार में शिकायतकर्ता लेटी निवासी पूर्व प्रधान गोविन्द सिंह ने लेटी-गिरेछीना मोटर मार्ग का मुआवजा न मिलने, कार्य की धीमी गति होने के साथ ही लेटी-शीशाखानी मोटर मार्ग में कटी नाप भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। पनीराम ने वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त वैसानी अमगढ पेजयल लाइन का मरम्मत कार्य करने, पूरन सिंह ने मेहनरबूंगा-पुलिस लाइन पेयजल योजना से पानी नहीं मिलने की शिकायत की। गजेंद्र सिंह टाकुली ने ज्वालादेवी वार्ड पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के समीप हो रहें अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की।

शिविर में हरीराम ने भूमिहीन होने की बात करते हुए भूमि आवंटन की मांग की। आनंद सिंह ने पीएमजीएवाई की बैजनाथ-अमस्यारी मोटर मार्ग का मरम्मत करने की मांग की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती