लग्जरी कार से हो रही थी गांजे की सप्लाई, मात्रा 100 किलो, कीमत 01 करोड़
सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर
पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप और स्पेशल टॉस्क फोर्स के एक संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने उड़ीसा से उत्तराखंड में हो रही गांजे की सप्लाई को रोकते हुए 04 तस्करों की गिरफ्तारी की है।
बताया जा रहा है कि SOG and STF team ने किच्छा बाईपास रोड रुद्रपुर एफसीआई गोदा के पास से चार कुख्यात तस्करों को एक लग्जरी कार एक्सयूवी 500 से गांजे की सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद हुआ है। इनके पास 36 पैकेट में कुल एक कुंतल 525 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ NDPS Act में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ आंकी गई है। आरोपियों के पास से 4 मोबाइल और 6 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। (ख़बर जारी है, आगे पढ़ें)
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह गांजे को उड़ीसा से लेकर आ रहे थे। उड़ीसा से वह मलखान गिरी नामक स्थान से कामेश्वर अजमेरा व निरंजन उर्फ निखिल से गाजा खरीद कर लाए थे। उनका लक्ष्य रुद्रपुर और जनपद के कई इलाकों में गांजे को खपाना था। आरोपियों की पहचान दीपक निवासी ट्रांजिट कैंप, तारक निवासी दिनेशपुर, राकेश कुमार निवासी ट्रांजिट कैंप, राजेश मंडल निवासी शक्तिफार्म के रूप में हुई है। इन तस्करों के खिलाफ पूर्व से ही रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप और दिनेशपुर थाने में शराब तस्करी करने के मुकदमे दर्ज हैं। इधर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपियों खिलाफ थाना दिनेशपुर में शराब तस्करी के अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को भी दस हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
उत्तराखंड में कोरोना से एक मरीज की मौत, 1413 नए केस – जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां सड़क हादसे में भाजपा के दो युवा नेताओं की दर्दनाक मौत