बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कुख्यात डकैत गजनी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, 2018 से चल रहा था फरार
सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
हरिद्वार के कनखल और कलियर सहित विभिन्न इलाकों में संगठित गिरोह कायम कर एक के बाद एक डकैतियों को अंजाम देने वाले कुख्यात ईनामी बदमाश गजनी को उत्तराखंड पुलिस ने धर दबोचा है। इसकी यूपी से गिरफ्तारी हुई है, साल 2018 से इसने पुलिस की नाक में दम कर रखा था।
Uttarakhand – गजब : यहां कर्नल साहब ने दी जूता चोरी की तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स कुख्यात डकैत सैफ अली उर्फ गजनी की तलाश में काफी लंबे से लगी हुई थी। इस पर 10 इजार का ईनाम भी रखा गया था। गजनी पर वर्ष 2018 में हरिद्वार के कनखल और कलियर में दो डकैती की वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। एसटीएफ की टीम ने इसे उत्तर प्रदेश के इस्लाम नगर चंदौसी से धर दबोचा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कुख्यात डकैत गजनी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, 2018 से चल रहा था फरार
पुलिस के अनुसार यह लंबे समय से फरार था और हरिद्वार में अपने संगठित गैंग के साथ तमाम वारदातों को अंजाम दे रहा था। इन दिनों इनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एसटीएफ की टीम ने गुरुवार देर रात तक चले ऑपरेशन में घेराबंद कर सैफ अली उर्फ गजनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इसके अपराधों की एक लंबी फेहरिस्त है। गजनी हाथ लगने से अब इसके गैंग के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी की सम्भावना हैं।
Breaking: अल्मोड़ा में इस जगह मिला शव हत्या कर फेंका गया था, आरोपी हत्यारा युवक को दबोचा
Uttarakhand Breaking : आधी रात को पुलिस चौकी पहुंच गये सीएम धामी, चौकी इंचार्ज से किया यह सवाल……
UKSSSC : 8 अगस्त को हुई सहायक अध्यापक की परीक्षा को लेकर आया अपडेट