HomeUttarakhandAlmoraनैनीताल : खाई में गिरी कार; मां की मौत, बेटा गंभीर रूप...

नैनीताल : खाई में गिरी कार; मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

नैनीताल | शहर से सटे जोखिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा अपनी मां उमा वर्मा को उपचार के लिए रामनगर ले जा रहे थे। जैसे ही वह नैनीताल के पास जोखिया क्षेत्र पहुंचे, तभी अचानक एक पर्यटक वाहन विपरीत दिशा में सामने आ गया। टक्कर से बचने के प्रयास में विनय नियंत्रण खो बैठे, जिससे उनकी कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी।

तल्लीताल थाने से एसआई सतीश उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय वर्मा का इलाज अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मृतका के पुत्र की अल्मोड़ा के जौहरी बाजार वीवी ज्वैलर्स नाम से दुकान है, जबकि उनकी विवाहिता पुत्री रामनगर में शिक्षिका है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पुत्री के घर ही कार से जा रही थी। तब यह हादसा हो गया। उनके निधन पर अल्मोड़ा के समस्त व्यापारियों, ज्वैलर्स व गणमान्य लोगों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।

नैनीताल : देर रात सेल्फी लेते वक्त झील में​ जा गिरी महिला

उत्तराखंड : मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार; मैदानी जिलों में परेशान करेगी गर्मी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments