अल्मोड़ा: राम ज्योति आंदोलन के आंदोलनकारी राजीव गुरूरानी व रमेश जोशी सम्मानित
अल्मोड़ा। राम जन्मभूमि आंदोलन के आंदोलनकारी राजीव गुरूरानी तथा रमेश जोशी को आज यहां उनके आवास पर जाकर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने सम्मानित किया। सांसद ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि सैकड़ों आंदोलनकारियों व कई शहीदों की वजह से ही आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण प्रारंभ हो सका है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा राम ज्योति आंदोलन का उत्तराखंड में केंद्र बिंदु रहा। आजादी के बाद पहली बार तब अल्मोड़ा में गोली चली थी। रामभक्तों को संगीन धाराओं में जेल भेजा गया था। इस मौके पर कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिल्खववाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, भाजपा उपाध्यक्ष दर्शन रावत, अजय वर्मा, कृष्ण बहादुर, धर्मेंद्र बिष्ट, ललित मेहता, हरीश भंडारी, महेंद्र, संजय जोशी, चंदन बहुगुणा, सुशील साह, मनीष जोशी, पंकज जोशी आदि कई लोग मौजूद रहे।