HomeUttarakhandAlmoraपिथौरागढ़ में तैनात अल्मोड़ा निवासी कानूनगो 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पिथौरागढ़ में तैनात अल्मोड़ा निवासी कानूनगो 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

हल्द्वानी | उत्तराखंड में रिश्वतखोरी के मामले आए दिन सामने आ रहे है, ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले में डीडीहाट तहसील से सामने आया है। यहां विजिलेंस ने कानूनगो को 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दी, जिसमें बताया गया कि कानूनगो ने डीडीहाट तहसील वार्ड में बन रहे मकान का कार्य भूमि की नाप न होने के कारण रुकवा दिया है। इसके साथ ही तोक छन्पट्टा क्षेत्र में प्रस्तावित भवन निर्माण से पहले भूमि की नाप के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई। बातचीत के बाद आरोपी कानूनगो 40,000 रुपये में तैयार हो गया।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी में तैनात निरीक्षक ने जांच की, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में और निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने आज शुक्रवार को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कानूनगो नारायण सिंह करायत को डीडीहाट तहसील परिसर स्थित उसके सरकारी आवास से रिश्वत की राशि स्वीकार करते समय गिरफ्तार किया। आरोपी वर्तमान में निकट जेएमके टाइल्स, मोहल्ला खोल्टा, जनपद अल्मोड़ा में निवास करता है, जबकि उसका मूल निवास ग्राम पजीना पट्टी शहरू, तहसील रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा है।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 6 साल की मासूम की मौत, काउंटर के नीचे दबने से हुआ हादसा

डीएम हो तो सविन बंसल जैसा : भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का बदल दिया जीवन

25वीं सालगिरह पर डांस करते-करते कारोबारी की मौत; गश खाकर गिरे…फिर नहीं उठे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments