SOMESHWER NEWS: शराब पीकर उधम मचा रहा व्यक्ति गिरफ्तार, सोमेश्वर में कुल 60 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
थाना सोमेश्वर अंतर्गत पुलिस नियमों का पालन कराने के लिए मुस्तैद है। नियमित चेकिंग की जा रही है। ऐसी ही चेकिंग के दौरान पुलिस ने पल्यूड़ा गांव में शराब पीकर उधम मचा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। कोविड व यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले कुल 60 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6,700 रुपये जुर्माना वसूला।
पुलिस को शिकायत मिली कि सोमेश्वर थानांतर्गत ग्राम पल्यूडा में नफीस हुसैन पुत्र करामत हुसैन निवासी शराब पीकर उत्पात मचा रहा है। थाना पुलिस ने मौके पर जाकर पुलिस अधिनियम की धारा—81 के अंतर्गत उसे गिरफ्तार कर लिया और उसका सरकारी अस्पताल सोमेश्वर से डाक्टरी मुआयना कराया। बाद में पुलिस अभिरक्षा में उसने अपना जुर्म का इकबाल किया और 250 रुपये जुर्माना भरा, तब पुलिस उसे हिदायत देकर थाने से रिहा कर दिया।
इसके अलावा सोमेश्वर थाना पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 58 व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे मौके पर ही 6200 संयोजन शुल्क वसूला। वहीं मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए नियमों के उल्लंघन पर एक वाहन चालक का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत करते हुए संबंधित वाहन चालक का चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : covid curfew के उल्लंघन पर सख्त हुई पुलिस, स्कूटी सीज