लालकुआं न्यूज : दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक्शन में आई पुलिस, बैठक बुलाकर तय किए नए कायदे
लालकुआं-नैनीताल। लालकुआं में सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु कोतवाल सुधीर कुमार ने स्थानीय व्यापारियों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक गोष्टी का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि लालकुआं क्षेत्र में मुख्य बाज़ारों के आगे अतिक्रमण हटाकर मार्ग को अवरोधमुक्त किया जाएगा व किसी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किये जाने पर पुलिस कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इसके साथ ही गौला-लालकुआं मार्ग में टुक-टुक वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हुए पूर्व की भांति एक निश्चित स्थान तय किया जाएगा जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे।
इसके अतिरिक्त गौला उपखनिज वाहनों को 10 बजे प्रातः के बाद लालकुआं से गौला रोड की तरफ जाने की अनुमति नही दीं जाएगी परन्तु गौला से उपखनिज लेकर आ रहे वाहनों को तय मानक स्पीड से लालकुआं की तरफ आना जारी रहेगा। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद, नगर पंचायत ईओ राजू नबियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, डा. राजकुमार सेतिया, आशीष भाटिया, भुवन पांडेय, महेश भट्ट समेत अन्य लोग शामिल रहे।