NainitalUttarakhand
धारी : लोगों ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, उप जिलाधिकारी से शिकायत
धारी/नैनीताल। धारी तहसील के ग्राम धानचुली कौल में लोगों ने बिना परमिशन के अवैध सड़क खोद डाली। जिस पर वन पंचायत सरपंच मजेला सोना देवी ने उप जिलाधिकारी को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है जिस पर कहा गया है कि धानाचूली में वन पंचायत मजेला धारी के कम्पाट नम्बर 1 में अवैध सड़क निर्माण कर दिया है लोगों ने बिना परमिशन के जेसीबी से सड़क बना दी। जिसमें सरपंच की कोई अनुमति नहीं है। सरपंच ने बताया कि जो अवैध खनन है जिसमें तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक ललित मोहन जेड़ा ने अवैध रूप से बन रही सड़क रुकवाई। और सख्त हिदायत दी बिना परमिशन के जेसीबी नहीं चलानी चाहिए।

रामनगर में पकड़ा गया रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का मास्टर माइंड राजेश गंगवार!