Bageshwar News: मनमानी व वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी, जिला पंचायत के खफा सदस्यों का आंदोलन 29वें दिन भी बरकरार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत सदस्यों का जिला पंचायत में अध्यक्ष की मनमानी एवं वित्तीय अनियमितता के खिलाफ चल रहा आंदोलन आज 29वें रोज में भी जारी है। आंदोलनरत सदस्यों ने समस्याओं के निदान तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में जिला पंचायत परिसर में सदस्यों का विगत 29 दिनों से चल रहा आंदोलन आज भी जारी रहा। आंदोलनरत सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी हठधर्मिता छोड़ सकारात्मक रुख अपनाए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत निर्वाचित सदस्यों का सदन है जहाँ सबकी राय जाननी जरूरी है। लेकिन अध्यक्ष निर्वाचित सदस्यों की अनदेखी कर अपनी महिला होने का राग अलाप रही है। जबकि 9 सदस्यों में से 6 महिला सदस्य भी आंदोलन में बैठी हुई हैं। जिला पंचायत सदस्यता गोपा धपोला व वंदना ऐठानी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी महिला होने के कारण सदस्यों द्वारा विरोध किये जाने की बात तो कह रही है। लेकिन उन्हीं के सदन की 6 महिला सदस्य धरने पर बैठ कर समान वितरण की मांग कर रही है।
सदस्य पूजा आर्या व इंदिरा परिहार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष में अगर महिलाओं ने प्रति समान न्याय एवं समरूपता है, तो उन्हें जिला पंचायत में आकर सदस्यों से वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रशासन की यही हठधर्मिता रही, तो उन्हें आत्मदाह जैसा कदम उठाने से भी गुरेज नहीं होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला पंचायत व जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रूपा कोरंगा, रेखा देवी, हरीश ऐठानी, सुरेंद्र खेतवाल आदि मौजूद थे।