नवरात्रि : अल्मोड़ा के पौराणिक देवी मंदिर बिंतोला में बह रही भक्ति की बयार

✍️ भक्ति भाव में रमा पूरा गांव
CNE ALMORA/विकासखंड हवालबाग के पौराणिक देवी मंदिर बिंतोला में नवरात्रि में भक्ति की बयार बह रही है। देवी मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भजन—कीर्तन की धुन दूर तक सुनाई दे रही है। पूरा गांव भक्ति भाव में रमा है।

उल्लेखनीय है कि देवी मंदिर समिति बिंतोला के तत्वावधान में विगत दो वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस नवरात्रि पूरे मंदिर को चारों ओर से बिजली के मालाओं से सजाया गया है।
प्रथम दिन देवीथान से शिव मंदिर तक ग्रामीण, महिलाओं, बच्चों व अन्य नौजवानों द्दारा कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। रात्रि में प्रति दिन भजन—कीर्तन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं।
पूरा गांव इन दिनों भक्तिभाव में रमाया हुआ है। अष्टमी के दिन गायत्री मंदिर द्दारा दीप यज्ञ कार्यक्रम कराया जायेगा। दशमी के दिन हवन व भंडारा होगा। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में समिति के अध्यक्ष महिपाल मेहता, सचिव भगवंत सिंह मेहता, उपाध्यक्ष नीमा मेहता, कोषाध्यक्ष सुनीता मेहता, संरक्षक कुंवर सिंह, मंदिर के पुजारी वीरेन्द्र मेहता, सदस्य नवीन मेहता, जगदीश मेहता, रक्षित मेहता, दीपक मेहता सहित समस्त ग्रामीणों का विशेष सहयोग चल रहा है।
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें भारत में कब और कितने बजे लगेगा?