हल्द्वानी न्यूज : कांग्रेसी नेता व जनप्रतिनिधियों ने किया जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, बोले-धान खरीद के रुपये तो दिलवा दो साहब
ग्रेटर हल्द्वानी। गौलापार के किसानों की धान की खरीद करने के बाद सरकार उसका भुगतान करना भूल गई। कांग्रेस के कुंवरपुर ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल के नेतृत्व में आज क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उीएम नैनीतल को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि 20 अक्टूबर को सहकारी समिति कुंवरपुर में धान की खरीद के लिए सरकारी खरीद केंद्र शुरू हुआ था। इस खरीद केंद्र खरीदे गए धान का भुगतान आज तक किसानों को नहीं हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि उम्मीद की जा रही थी कि सरकार कोरोना से जूझते किसानों को दीपावली से पहले धान की कीमत अदा करके कुछ राहत देगी लेकिन दीपावली बीतने के बाद भी किसान अपनी धनराशि के लिए सरकार का मुंह देख रहे हैं।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
इसके अलावा गौलापार में बहुत से किसान नजूल की भूमि पर खेती बाड़ी करते हैं। जिसका कोई सरकारी दस्तावेज उनके पास नहीं होने के कारण सरकारी खरीद केंद्र पर उनकी उपज नहीं खरीदी जा रही है। मजबूरन किसान अपनी उपज को बिचौलियों को औने पौने दामों पर बेचने को विवश हैं। जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से इस समस्या का समाधान करने का भी आग्रह किया है।
प्रदर्शन करने व ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र खनवाल, इंद्रपाल आर्या,हरेंद्र क्वीरा, अर्जुन बिष्ट,राम सिंह नगरकोटी, संध्या डालाकोटी, महिपाल रैक्वाल,हेमंत बगडवाल, धर्मेंद्र रैक्वाल व बलवंत बाली आदि उपस्थित थे।