Almora Breaking: आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजपा प्रत्याशी अनिल शाही को नोटिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
द्वाराहाट में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले पर रिटर्निंग आफीसर ने भाजपा प्रत्याशी अनिल शाही को नोटिस दिया है। चेताया है कि यदि 24 घंटे के भीतर नोटिस का स्पष्टीकरण नहीं मिला, तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
द्वाराहाट विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि उड़नदस्ता टीम द्वाराहाट के प्रभारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है। रिपोर्ट के अनुसार 30 जनवरी 2022 को गौचर तिराहे से कुमायूं इंजीनियरिंग कालेज ग्राउण्ड तक सड़क किनारे भारतीय जनता पार्टी के लगभग 75 झण्डे बिना अनुमति लगे हुए हैं, जिनका साईज 2 फीट X 1.5 फीट है। बिना अनुमति यह प्रचार सामग्री लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। रिटर्निंग आफीसर ने बताया कि प्रकरण की गम्भीरता को समझते हुए विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट से भाजपा प्रत्याशी अनिल साही को नोटिस भेजा है।
जिसमें उन्हें निर्देशित किया है कि वे नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि यदि स्पष्टीकरण निर्धारित समयान्तर्गत प्राप्त नहीं हुआ अथवा संतोषजनक स्पष्टीकरण पाया गया, तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।