लालकुआं : मालिक के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले कुत्ते पर गुलदार का हमला
लालकुआं। बिन्दुखत्ता के खुरियाखत्ता क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक अपने पालतू कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था कि अचानक उसके सामने गुलदार आ गया और उसके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया और जबड़े में दबाकर कुत्ते को गन्ने की खेत की तरफ ले गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार कुत्ते को छोड़ कर भाग गया, जबकि कुत्ते के शरीर में गुलदार के दांतों के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार खुरियाखत्ता के बलवंत अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे, सड़क के दोनों ओर घास और गन्ने के खेत होने की वजह से बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गयी है। इन्हीं झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक ही बलवंत के कुत्ते पर झपट्टा मारते हुए उसे अपने जबड़े में दबाकर गन्ने के खेत की ओर ले गया। बलवंत ने आसपास के लोगों को हल्ला कर बुलाया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाया, हल्ले की आवाज सुन गुलदार ने घायल अवस्था में कुत्ते को छोड़ दिया और खेत में ही भाग गया। बलवंत के घायल कुत्ते के शरीर पर गुलदार के दांतों के निशान दिखाई दिए हैं।