Bageshwar News: अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के तीन महत्वपूर्ण पोर्टलों का शुभारंभ, सांसद अजय टम्टा ने कुलपति प्रो. भंडारी की पुस्तक का विमोचन भी किया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोंड़ा के अधीन बागेश्वर कैंपस में सांसद अजय टम्टा, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोंड़ा प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्राचार्य बागेश्वर ने विश्वविद्यालय के परीक्षा, पंजीकरण तथा आंनलाइन प्रवेश से जुड़े तीन पोर्टलों का शुभारंभ कर दिया है।

शुभारंभ के अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि उच्च शिक्षा के स्तर में लगातार कार्य बढ रहा है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर कैंपस से विश्वविद्यालय के एक साथ तीन पोर्टलों का शुभारंभ होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्रिया-प्रतिक्रिया चल रही है। गजट नोटिफिकेशन हो गया है और संपत्तियों का शासन के माध्यम से स्थानान्तरण करना, स्टाफ व अन्य कमियों का जल्द से जल्द दूर करके एक व्यवस्थित पूर्ण विश्वविद्यालय के रूप में अल्मोड़ा सहिंत दोनों कैंपसों बागेश्वर व पिथौरागढ़ को पूर्ण अस्तित्व में लाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। जिससे बागेश्वर व पिथौरागढ़ के छात्रों सहित अभिभावकों को पूर्ण सुविधा मिल पोयेगी।
सांसद ने इस मौके पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘म्यर मुलुक’ का विमोचन भी किया गया। उन्होंने कहा कि कुलपति द्वारा बहुत कठिन परिस्थितियों में उच्च शिक्षा का अध्ययन किया है, तथा उन्होने हर समस्या को समझा हैं। उन्होने अपने कठिन परिश्रम से इस पुस्तक का लेखन किया है जो हम सब के लिए गौरव का विषय है। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश मेहरा, प्राचार्य अंजू अग्रवाल, कैंपस के शिक्षक व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।