हल्द्वानी : छात्र को चाकू मारने वाले चिन्हित, 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी अपडेट| हल्द्वानी के ठंडी सड़क स्थित गुरुतेग बहादुर स्कूल के पास आज दोपहर छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में एक छात्र को…

हल्द्वानी : चाकू के हमले में घायल छात्र को 60 घंटे बाद भी नहीं आया होश

हल्द्वानी अपडेट| हल्द्वानी के ठंडी सड़क स्थित गुरुतेग बहादुर स्कूल के पास आज दोपहर छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में एक छात्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नाबालिक चिन्हित किए हैं। जो लालकुआं, हल्दुचौड़ और बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं तीनों को पुलिस कल जोविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगी।

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल छात्र के साथ तीनों नाबालिगों की पुरानी दोस्ती रही है। बीते कुछ समय से इनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी, वही कल रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान भी इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पूरे मामले का समझौता करने के लिए दोनों पक्ष आज (शुक्रवार) ठंडी सड़क स्थित गुरु तेग बहादुर स्कूल के पास मिलने वाले थे, कि इसी दौरान वहां पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। इसी दौरान छात्र सक्षम के ऊपर चाकू से हमला हो गया। जिसमें सक्षम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने इस पूरे मामले में तीनों नाबालिगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की है और कल तीनों को जेजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इनकी तलाश की है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने भी मारपीट और अभद्रता करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने 20 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है।

आज (शुक्रवार) दोपहर में क्या हुआ ?

बता दें कि, शुक्रवार सुबह ठंडी सड़क पर बाइक सवार हमलावरों ने एक नाबालिग छात्र पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। छात्र के पेट व कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोट पहुंची है। जिसके बाद उसे पहले कृष्णा और फिर बृजलाल अस्पताल ले जाया गया। बृजलाल में छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर एसपी क्राइम समेत अन्य अधिकारी भी जांच को आए हैं। सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से पुलिस ने हमलावरों को चिन्हित कर लिया है।

पुलिस के अनुसार काठगोदाम के वार्ड 34 निवासी नवीन आर्य का 17 वर्षीय बेटा सक्षम गुरुतेग बहादुर स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। शुक्रवार को सक्षम की छुट्टी थी। मगर सुबह घर से निकल वह स्कूल के बाहर पहुंच गया। सड़क पर उसके कुछ दोस्त भी थे। इस बीच काले रंग की बुलेट पर सवार कुछ युवक वहां आ गए। जिसके बाद सक्षम से मारपीट करते हुए धारदार हथियार निकाल सीधे वार करना शुरू कर दिया। अफरातफरी के माहौल के बीच वहां खड़े अधिकांश लोग भाग खड़े हुए। लेकिन कुछ युवकों ने आरोपितों पर पथराव भी किया। ताकि सक्षम को बचाया जा सके।

गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल लाया गया

पथराव के बाद मौका पाते ही हमलावर बुलेट से फरार हो गए। वहीं, गंभीर हालत में छात्र को कृष्णा अस्पताल लाया गया। थोड़ी देर में बृजलाल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल चिकित्सक छात्र के उपचार में जुटे। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ विभा दीक्षित, कोतवाल हरेंद्र चौधरी व एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक भी अस्पताल पहुंच गए थे।

खून से लथपथ सक्षम जान बचाने को दौड़ा

धारदार हथियार से वार होने के कारण सक्षम का काफी खून बह गया। गुरुतेग बहादुर के गेट से मुख्य सड़क तक खून ही खून नजर आ रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है सक्षम अपनी जान बचाने के लिए दौड़ा होगा।

उत्तराखंड निवासी सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ हादसा, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *