Almora: एसएसपी ने परखीं महिला थाना की व्यवस्थाएं, निर्देश दिए

सोमेश्वर में गुम मानसिक दिव्यांग बालिका जंगल से बरामद
द्वाराहाट में उत्पात मचाते दो लोग गिरफ्तार, रिहा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आज महिला थाना अल्मोड़ा का निरीक्षण किया। थाने की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कई दिशा—निर्देश भी दिए। उधर सोमेश्वर थानांतर्गत गुम हुई एक मानसिक विकलांग बालिका जंगल से बरामद हो चुकी है।
एसएसपी का निरीक्षण
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आज महिला थाना पहुंचकर सर्वप्रथम थाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और इसके बाद अभिलेख चेक किए। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटी सेट कक्ष, थानाध्यक्ष कार्यालय, मालखाना, बैरिक, मेस व हवालात का निरीक्षण करते हुए संबंधितो को साफ—सफाई का विशेष ध्यान देने, सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील रखने व डाटा सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने थाना परिसर/भवन का भ्रमण करने पर कुछ जगहों पर शीलन के कारण दीवारें खराब पाई, तो थानाध्यक्ष को उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए।उन्होंने थाने में लम्बित विवेचनाओं एवं शिकायतों को निर्धारित अवधि में निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।
इसके उपरांत थाने में नियुक्त समस्त महिला कार्मिकों की गोष्ठी आयोजित कर उन्होंने उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही थाने में आने वाले आगंतुकों व पीड़ितों से शालीनता का व्यवहार करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल सहित थाने के कर्मचारी मौजूद रहे।
गुम मानसिक विकलांग बालिका ढूंढी
जिले के सोमेश्वर थानांतर्गत ग्राम रमेला डुंगरी से गुम मानसिक दिव्यांग बालिका को पुलिस ने जंगल से बरामद कर लिया है। गत दिवस थाना सोमेश्वर को सूचना मिली कि गांव से मानसिक रूप से कमजोर एक बालिका घर से बिना बताए कहीं चले गई है। पुलिस से खोजने की गुहार लगाई गई। इस पर प्रभारी थानाध्यक्ष धरम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे हर संभावित स्थानों पर खोजा। लगातार प्रयास के चलते यह बालिका लोद क्षेत्र से आगे ताने सुनार के जंगल से सकुशल बरामद कर ली गई। जिसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
द्वाराहाट में दो गिरफ्तार
गत रात्रि चेकिंग के दौरान द्वाराहाट में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने गोचर रोड में केईसी कम्पाउण्ड के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो व्यक्तियों को धारा—81, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया। उनका सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया। बाद में थाने में इन दोनों व्यक्तियों विनेश कुमार निवासी द्वाराहाट व ललित कुमार निवासी चौबटिया रानीखेत ने अपना जुर्म इकबाल किया और जुर्माना स्वरूप 500-500 रुपये भरे। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया गया।