देहरादून। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड को लेकर हाईकोर्ट में सांसद सुब्रह्मण्य स्वामी की याचिका खारिज होने पर उत्तराखण्ड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हमें अदालत के आदेश का इंतजार था और हम आदेश का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अब चारों धामों की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी को उनके प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा और अब सरकार चार धाम देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से यात्रा के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि जैसे ही लॉक डाउन समाप्त होगा चार धाम की यात्राा भी शुरू हो जाएगी ऐसे में हम यात्रियों को सुगम और आरामदेह यात्रा की व्यवस्थाएं करेंगे। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा का अनुभव अब यात्रियों को पहले से बेहतर होगा।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?