मोटाहल्दू न्यूज : गड्ढे तो भर गए, लेकिन कब तक टिकेंगे! यह कहना मुश्किल!

विक्की पाठक मोटाहल्दू। गन्ना सेंटर से मोटाहल्दू बाईपास रोड में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है और साथ…

विक्की पाठक

मोटाहल्दूगन्ना सेंटर से मोटाहल्दू बाईपास रोड में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है और साथ ही सड़क में जगह जगह पैच वर्क का कार्य प्रगति पर है। लेकिन हर बार की भांति इस दफा भी लापरवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। विदित हो कि काफी लंबे समय से मोटाहल्दू से रामपुर रोड को जाने वाली बाईपास सड़क में इतने गड्ढे हो गए थे जिसमें बरसात के समय अंदाजा लगाना मुश्किल हो जा रहा था की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, कई दफा संबंधित विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया था, देर से ही सही आखिरकार जिम्मेदार व्यक्तियों की नींद तो खुली लेकिन सरकारी पैसे की बंदरबांट कैसे होती है इसका अंदाजा आप यहां लगा सकते।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों व अधिकारियों की देखरेख में पैच वर्क का कार्य कर रहे ठेकेदारों द्वारा गड्ढे तो भरे जा रहे हैं लेकिन लगातार सड़क निश्चित स्थान पर क्यों उखड़ने पर गौर नहीं किया जा रहा है। आखिरकार बार बार सड़क एक ही जगह पर कैसे टूट जाती है। हम आपको बताते हैं हर दफा सड़क एक ही जगह से टूटने का कारण यह है कि सड़क के बीचों बीच कई जगह पर पेयजल की लाइनें टूटी हुई है जिससे पानी तेज गति से सड़क को तोड़ता हुआ ऊपर निकल जाता है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है। आज भी यही हुआ है पैच वर्क का कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बगैर पेयजल लाइन के लीकेज को रोके हुए उनके ऊपर डामरीकरण का कार्य कर दिया अब देखना होगा कि यह गड्ढे और कितने दिन और चल पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *