BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: सरप्राइज बागेश्वर सुपर लीग ओपन फुटबाल जारी, गॉड यूनाइटेड की टीम 1—0 से विजयी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित सरप्राइज बागेश्वर सुपर लीग ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन आज का पहला मैच गॉड यूनाइटेड बनाम मां ज्वाला एफसी के मध्य खेला गया। जिसमें गॉड यूनाइटेड की टीम ने 1-0 से विजय हासिल कर 3 अंक अर्जित किए। सोसाइटी के धीरेन्द्र परिहार ने बताया कि प्रतियोगिता कोविड-19 के पालन के साथ साथ खेली जा रही है। प्रतियोगिता के दौरान मेडिकल बेंच में खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण (थर्मल स्क्रीनिंग एवं ऑक्सीजन लेवल चेक) किया जा रहा है। खिलाड़ियों एवं दर्शकों से कोविड-19 का पालन करने की अपील करते हुए सोसाइटी के सदस्यों द्वारा दर्शकों और खिलाड़ियों को मास्क भी वितरित किए गए।