Almora News: पुलिस परिवारों की महिलाओं ने ऐपण कला में दिखाया हाथ, हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्र​तियोगिता में लता, दीपा, ममता व भावना ने मारी बाजी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्ष डाॅ. अलकनन्दा अशोक की पहल पर UPWWA की जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट के निर्देशन में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्ष डाॅ. अलकनन्दा अशोक की पहल पर UPWWA की जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट के निर्देशन में नोडल अधिकारी जीतेन्द्र पाठक (प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन) द्वारा पुलिस परिवारों की महिलाओं व बालिकाओं की लोककला ‘ऐपण’ प्रतियोगिता कराई गई। लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार हुनर दिखाया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुराने बर्तनों और घर में मौजूद विभिन्न वस्तुओं को ऐपण कला से लबरेज कर नया रूप प्रदान किया। जिसे निर्णायकों व दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर चौकी, करवें, प्लेट आदि पर भी सुन्दर कलाकारी दिखाई। निर्णायकों द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार लता पाठक ने प्रथम, दीपा देवी ने द्वितीय तथा ममता किरौला व भावना रावत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें नोडल अधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी ने किया। कार्यक्रम में एसआइ अयूब खान, पीआरओ हेमा ऐठानी, कांस्टेबिल महेन्द्र गनघरिया, महिला कल्याण केन्द्र की महिला आरक्षी प्रेमा व जमुना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *