एके सिकंदर पवार का जोरदार स्वागत, ग्रहण कराई भाजपा की सदस्यता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एके सिकंदर पवार के लमगड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। स…

एके सिकंदर पवार का जोरदार स्वागत, ग्रहण कराई भाजपा की सदस्यता
















सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एके सिकंदर पवार के लमगड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। स मौके पर उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

एके सिकंदर पवार के लमगड़ा, ग्राम सभा गोना पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल—नगाड़े बजाकर खुशी में उनका स्वागत, अभिनंदन किया। ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करने ओर सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। सभी ने केंद्र सरकार कि नीतियों व योजनाएंओ से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पवार ने जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा से दूरभाष में वार्ता की। उन्होंने क्षेत्रीय जनता की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को खत्म करवाने कि गुजारिश की। जिसे विधायक ने चुनाव के बाद दूर करवाने का आश्वासन दिया।

पार्टी की सदस्यता लेने वालों मे सुरेश परदेशी, दिनेश चन्द्र, मुकेश कुमार, मदन राम, गोविंद राम, नारायण राम, चन्दन राम, दयाल कुमार, पुष्कर राम, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, योगेश कुमार, जगदीश राम, हरीश राम, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, आशु देवी क्षण, नन्दी देवी, बिन्दु देवी, तुलसी देवी आदि शामिल रहे। इधर विधानसभा अल्मोड़ा नगर मंडल में आज कई टोलियां घर—घर सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा के प्रचार में गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *