ब्रेकिंग : भयानक अग्निकांड, चपेट में आए दर्जन भर से अधिक मकान स्वाहा

CNE DESK/चंपावत जनपद के लड़ा गांव में भयानक अग्निकांड की चपेट में दर्जन भर से अधिक मकान आ गए। आग ने लगभग 14 मकानों को…

भयानक अग्निकांड

CNE DESK/चंपावत जनपद के लड़ा गांव में भयानक अग्निकांड की चपेट में दर्जन भर से अधिक मकान आ गए। आग ने लगभग 14 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन मवेशी भी झुलस गए। सिलेंडरों में एक के बाद एक कई विस्फोट की गूंज दूर—दूर तक सुनाई दे रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के पाटी के रौलामेल ग्राम पंचायत अंतर्गत दूरस्त गांव लड़ा में गत देर रात एक मकान में आग लग गई। जिस वक्त यह कांड हुआ तब अधिकांश ग्रामीण सो रहे थे। इसलिए काफी देर तक आग का पता नहीं चला। हवा के साथ यह आग फैलने लगी और इसने आस—पास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने से सबसे पहले एक दो मंजिला मकान जलकर खाक हुआ। फिर उसने 14 मकानों की बाखली को भी चपेट में ले लिया। सो रहे लोगों को कुछ ग्रामीणों के साथ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने बाहर निकाला। संयुक्त टीम एक मवेशी को भी सुरक्षित बाहर निकाले में कामयाब रही। इसके बावजूद तीन मवेशियों की आग में जिंदा झुलकर मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि अग्निकांड के दौरान चार सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ। चिंता की बात यह रही कि रात कार्य देर से शुरू हुआ। पहाड़ी रास्ता और दूरस्थ गांव होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर से घटना स्थल पहुंच सकी।

अग्निक्षमन दल के कर्मचारियों ने देर रात तक आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक 14 मकान जलकर राख हो चुके थे। प्रभावितों के अनुसार अग्निकांड में करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

जिन लोगों के पुश्तैनी मकान स्वाह हुए उनमे भुवन चंद्र गहतोड़ी, बद्रीदत्त गहतोड़ी, हरीश गहतोड़ी, उमेश गहतोड़ी, भैरव गहतोड़ी, रमेश गहतोड़ी, मधुशुधन गहतोड़ी, तारादत्त गहतोड़ी, बुद्धि बल्लभ गहतोड़ी, धीरज गहतोड़ी, बसंत, विद्याधर, त्रिभुवन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *